कसही में एक दिवसीय पंथी नित्य स्पर्धा 30 दिसंबर को वार्षिक मंडई मिलन समारोह भी होगा


पाटन। समीप के ग्राम कसही में 30 दिसंबर को एकदिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं वार्षिक मंडई मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इनाम में पुरुष वर्ग प्रथम 7001,
द्वितीय 5001, तृतीय 3001, महिला वर्ग प्रथम 5001,द्वितीय 3001
तृतीय 2001 रखी गई है। आयोजन समिति के अध्यक्ष खोमन खरे
उपाध्यक्ष – सत्यदेव चेलक
सचिव – कुलदीप गायकवाड़
कोषाध्यक्ष – वेद प्रकाश चंदेल
सहसचिव – हरिहर प्रसाद गायकवाड़
**नवयुवक सतनामी समाज समस्त कार्यकर्ता तैयारी ने जूट गए है।