


जामगांव आर । स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल जामगांव आर में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ,स्कूल मैदान में आयोजित 100 मी. दौड़, कबड्डी, रस्साकशी, कुर्सी दौड़,गोला फेंक,रिले रेस,50 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया,आयोजन में जिपं उपाध्यक्ष अशोक साहू,जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सभापति रूपचंद साहू,जिला महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष उमाकांत चंद्राकर,जोन प्रभारी भेष आठे,सरपंच राजकुमार ठाकुर,शाला समिति अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र निर्मलकर, कांग्रेस नेता आशीष जैन,अमित अग्रवाल,रेवा साहू,मनीष चंद्राकर,प्राचार्य राजेश पिल्लई,विधायक प्रतिनिधि सुनीता चंद्राकर बतौर अतिथि शामिल होकर विजेता एवं प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानीत किया,तीन अलग अलग हिस्सों में हुए खेल में ओवरआल इंद्रावती हाउस से जुड़े बच्चे अव्वल रहे वहीं शिवनाथ हाउस दूसरे वहीं महानदी हाउस तीसरे क्रम पर रही,इस दौरान विद्यालय में 44 लाख की लागत से बनने वाले नए क्लासरूम का भूमिपूजन भी अतिथियों द्वारा किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि अशोक साहू ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक दक्षता आती है शरीर और मन के स्वस्थ रहने से हम आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में जरूर सहभागिता करना चाहिए,जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि खेलों में सहभागिता करने से तन-मन दोनों स्वस्थ रहते हैं जामगांव आर सेजेस पढ़ाई के साथ हर गतिविधि अव्वल है,शासकीय जामगांव आर महाविद्यालय के अध्यक्ष रूपेंद्र शुक्ला ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल अब केवल खेल तक ही सीमित नहीं है आप जिस तरह पढ़ाई में पूरी ईमानदारी के साथ तैयारी करते है,उसी प्रकार खेलों में भी द्ढ़ निश्चय और लगन से मेहनत करेंगे तो खेल के माध्यम से भी सुनहरा भविष्य बना सकते हैं,खेल हमें अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं,प्राचार्य राजेश पिल्लई ने आभार जताया,कार्यक्रम का संचालन मिडिल प्रधानपाठक सिंधु अनिल कुमार ने किया ! इस दौरान क्रीड़ा प्रभारी,मोहित कुमार साहू,होरीलाल साहू,आरएस साहू,ओपी वर्मा,चंद्रहास साहू,नागेंद्र नाग,केके साहू,हेमा राजपूत,नीलाक्षी मुखोपाध्याय, नंदा सोनी,दीपिका मारकण्डे,डीके साहू सहित स्कूल स्टॉप, छात्र समुदाय एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।




