कल्याण कॉलेज में एनुअल स्पोर्ट्स डे : 451 प्लेयर, 22 इवेंट में दिखाया दम, कल होगा समापन

एथलेटिक्स की कई विधाओं में छात्र और छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया।
दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद के आयोजन में 20 से ज्यादा इवेंट में छात्र और छात्राएं अपना दमखम दिखाएंगी। इसमें एथलेटिक्स के कई इवेंट में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इसका शनिवार को समापन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के वरिष्ठतम प्राध्यापक और खेल प्रशासक डॉ.प्रमोद शंकर शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सलीम अकील ने किया।


मुख्यातिथि और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के उपाध्यक्ष डॉ.प्रमोद शंकर शर्मा ने अपने अकादमिक और प्रशासनिक अनुभवों का स्मरण किया। चार दशक के लंबे अपने सेवाकाल के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। गौरतलब है कि डॉ.पी.एस.शर्मा इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा ने छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को प्रेरित किया।

जीवन में खेल, क्रीड़ा और दैनिक शारीरिक गतिविधियों की महत्ता पर उन्होंने सारगर्भित ढंग से प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले भिलाई, दुर्ग जिला और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की कहानियों को बताते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। डॉ.विनय शर्मा ने कहा कि स्पर्धाओं और प्रतियोगिताओं को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने अपने छात्र जीवन और कई प्रतियोगिताओं में टीम के प्रतिनिधित्व का उल्लेख करते हुए खिलाड़ियों को हमेशा आगे बढ़ने की सलाह दी गई।


इस दौरान राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में अव्वल रही कल्याण कॉलेज टीम की विजेता ट्रॉफी को प्राध्यापकों ने प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉ.प्रमोद शर्मा को भेंट किया गया।
इस दौरान डॉ.गुणवंत चंद्रौल, डॉ.लखन चौधरी, डॉ.बनीता सिन्हा, डॉ.ईश्वर सिंह, क्रीड़ाधिकारी भुनेश्वर साहू, छात्र संघ प्रभारी डॉ.के.एल.दिनेश, डॉ.अनुराग पाण्डेय, डॉ.मणिमेखला शुक्ला, डॉ.अरुणा चौबे, डॉ.सुधीर शर्मा, डॉ.अंजन कुमार, डॉ.शबाना, डॉ.आरती मिश्रा, डॉ.के.नागमणि, डॉ. एन.पापा राव, डॉ.हरीश कश्यप, डॉ.नरेश देशमुख व अन्य प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, शोधार्थी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

इन इवेंट में दिखा दबदबा
इस दौरान पहले दिन सौ मीटर, दो सौ मीटर और चार सौ मीटर दौड़ में भाग लिया। इसके अलावा भाला फेंक, क्रिकेट, वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, स्लो साइकिल आदि खेलों में छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान अलग-अलग डिपार्टमेंट के प्रतिभागियों और टीमों के बीच भिड़ंत हुई।