पाटन शिक्षा विभाग का एक और उपलब्धि, सेजस जामगांव आर के चित्रकांत इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित, राज्य में 16 बच्चो का चयन, दुर्ग जिला से सिर्फ पाटन ब्लॉक का उपलब्धि

पाटन। इंस्पायर अवार्ड 2022-23 में स्वामी आत्मानंद जामगांव (R) के चित्रकांत साहू पिता छबिलराम साहू कक्षा 10 ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई ,जिनका प्रोजेक्ट मॉडल बजट डिटेक्टर शॉपिंग बास्केट है । छात्र ने जिला स्तर के इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में चयन के पश्चात राज्य स्तर में पूरे दुर्ग जिले का नाम रोशन किया है ।राष्ट्रीय स्तर के लिए, राज्यस्तर पर 16 बच्चों का चयन हुआ है ।

उसमे सेजस जामगांव आर के बच्चों का चयन होना पाटन सहित पूरे दुर्ग जिले के लिए गौरव का विषय है ,इस उपलब्धि में गाइड टीचर अंजली मौर्य ,और नंदा सोनी का विशेष योगदान रहा ।इस उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षाधिकारी पाटन श्री प्रदीप महिलांगे , प्राचार्य श्री राजेश पिल्लई ,समन्वयक रूपेश साहू , श्री ओमप्रकाश वर्मा,श्रीमती चेतना ठाकुर , विनीता सुधीर ,दीपिका मारकंडे ,नीलाक्षी मुखोपाध्याय, दीप्ति प्रधान एवं समस्त शाला परिवार की ओर से बधाई एवम शुभकामनाएं दिया गया।।