तहसीलदार की फिर बड़ी कार्यवाही, 2 एकड़ सरकारी ज़मीन को कराया कब्ज़ा मुक्त , शासकीय भूमि में अवैध बाउंड्रीवाल सहित 2 निर्माणाधीन मकान का कब्जा को हटाया

नवापारा राजिम :- स्थानीय नवापारा तहसीलदार सूरज बंछोर के मार्गदर्शन में फिर एक बार मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण किये भू – भाग को कब्ज़ा मुक्त कराया गया. राजस्व अधिकारियो द्वारा उक्त कार्यवाही समीपस्थ ग्राम पंचायत पारागांव में की गई. जहाँ सवा 2 एकड़ शासकीय भूमि में अवैध बाउंड्रीवाल सहित 2 निर्माणाधीन मकान का कब्जा हटाया गया. उक्त कार्यवाही के दौरान नवापारा नायब तहसीलदार सूरज बंछोर, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा, नवापारा टीआई अवधराम साहू सहित तमाम आला अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.