जनपद सद्स्य अंशु रजक बने…पूर्व मुख्यमंत्री पाटन विधायक भूपेश बघेल के प्रतिनिधि

पाटन। पूर्व मुख्यमंत्री और पाटन विधायक भूपेश बघेल ने सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र झीट के लिए जनपद सदस्य तुलसी अंशु रजक को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अंशु रजक विधायक प्रतिनिधिनके रूप में अस्पताल में आयोजित कार्यक्रमों, बैठको में उपस्थित हो सकते है।