पाटन। जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत झीट के सरपंच पद के प्रबल दावेदार अंशु रजक चुनाव मैदान में उतर चुके है। अंशु रजक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कट्टर समर्थक है। 2020 में उन्हें कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य बनाए जाने पर प्रचंड मतों से जीत मिली थी। जनपद सदस्य बनने के बाद श्री रजक ने क्षेत्र की जनता को शासन के योजनाओं का लाभ दिलाने हर संभव मदद किया उन्होंने 500 गरीब परिवारों का राशन कॉर्ड, 200 लोगों को गैस सिलेंडर, गरीबो को पेशन दिलवाने में मदद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट में भर्ती होने वाले मरीजों का हर संभव मदद किया। जिसके कारण अब ग्रामीणों ने तय कर लिया है कि अबकी बार अंशु रजक को सरपंच बनाना है।

- February 1, 2025
झीट में अंशु रजक ने भरा सरपंच पद के लिए नामांकन, ग्रामीणों का जनाधार अंशु के साथ, मजबूत और शसक्त प्रत्याशी है अंशु
- by Balram Yadu