सामाजिक भवन के नल कनेक्शन और पानी टंकी को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया…समाज के लोगों ने अमलेश्वर थाना में दी सूचना, असामाजिक तत्वों के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश


पाटन। ग्राम पाहंदा (अ) साहू समाज के भवन में पिछले दिनों नल कनेक्शन करते हुए ऊपर छत पर पानी की टंकी एवं बाउंड्री वॉल का कार्य सामाजिक जन सहयोग से समाज के लोगों द्वारा कराया जा रहा है।

बुधवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने भवन में लगे हुए नल पाइप कनेक्शन और पानी की टंकी को काफी क्षति पहुंचाई है जिसके कारण साहू समाज में आक्रोश है और नाराजगी भी है सब समाज की आवश्यकता के लिए साहू समाज का भवन हमेशा उपलब्ध रहेगी परंतु असामाजिक तत्वों के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है। उस समाज में नाराजगी के साथ-साथ आक्रोश प्रदर्शित हो रहे हैं सामाजिक पदाधिकारी ने इस घटना की लिखित शिकायत थाना अमलेश्वर में की है। सामाजिक भवन में जो क्षति पहुंचाई गई है उसे पर तत्काल कार्रवाई करें अन्यथा समाज आगामी दिनों में बैठक आयोजित कर उचित निर्णय लेंगे।