पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर से कुछ दूरी पर असामाजिक तत्व सक्रिय, साईं मंदिर के पास रात को घर के बाहर खड़ी गाड़ी पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ा


भिलाई 3। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन स्थित पदुमनगर में एलटी जी 5 , साईं मंदिर, काली मंदिर, संतोषी मंदिर के पास घर के बाहर खड़ी एक कार को शीशा असामाजिक तत्वों ने पत्थर मारकर तोड़ दिया है। बता दे कि जिस जगह पर यह घटना हुई है वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास से कुछ दूर पर स्थित है। इस तरह से वी वी आई पी क्षेत्र में घटना होने से आसपास रहने वाले लोगों में भी दशहत है। वही कई वाहन रात भर घर के बाहर खड़ी रहती है। उन वाहन मालिकों में भी अपनी गाड़ी की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।