रिपोर्टर,गुलाब यादव
जशपुर/सन्नाः तहसील सन्ना क्षेत्र कि रौनी, सेमरा, पंड्रापाठ ,नावापारा,छिरोडीह, मधुपुर, कवाई ,खखरा,अन्य गांवों मे भ्रमण कर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कांग्रेस पार्टी की एकता एवं एक जुट होकर कार्य करने बात कही कांग्रेस कार्यकर्ताओं साथ ग्रामीणों से किये भेंट मुलाकात सुदूर वनांचल के पिछडी जनजाति पहाड़ी कोरवा से ठंड का हालात कि जानकारी ली जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे साथे साथे क्षेत्र की कई समस्या कि जानकारी ली
श्रीमती फुलकेरीया भगत जी प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ आज सन्ना ब्लॉक क्षेत्र में करदाताओं से भेंट मुलाकात के लिए उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष श्री चंद्रदीप यादव कांग्रेस सन्ना एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष जगन राम भगत जी एवं क्षेत्र के जॉन प्रभारी सेक्टर प्रभारी बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की जिसे संगठन को मजबूत करने की बात कही और कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने की और संगठन में एकजुट होकर काम करने के लिए उन्होंने बात कही साथ मे महिला समुह अध्यक्ष श्रीमती शुशीला यादव , श्री रविंदर, कुल कांत टोप्पो, प्रकाश यादव ,दिलीप भगत ,नौशाद, सरवन यादव, राजेंद्र गुप्ता, तेज कुमार ,दिलीप भगत, पूसाराम नागेश ,जगरनाथ भगत ,रामप्रसाद, श्याम बिहारी, सुभाष यादव ,सुरेश, हिम्मत लाल यादव ,कृष्णा चौधरी यादव, जैसे अन्य कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात भ्रमण समपन्न,हुई
