चलित थाना लगाकर जागरूक करने के साथ साथ गांव से प्राप्त शिकायत का जांच कर किया गया निराकरण

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चरकई में फरसगांव पुलिस द्वारा चलित थाना लगाकर ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को जागरूक किया।थाना प्रभारी निरीक्षक भापेन्द्र साहू व स्टाफ के द्वारा छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को सायबर अपराध, महिला एवं बालकों से सम्बंधित अपराध, बच्चों पर होने वाले लैंगिक अपराध एवं यातायात के नियमों समेत अन्य विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी देते हुए इससे बचने के उपाय भी बताए गए। ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों के बारे में भी बता कर उन्हें जागरूक किया गया। उपस्थित बच्चों को अभिव्यक्ति एप्प के बारे में जानकारी दी गई। गांव से प्राप्त शिकायत का जांच कर निराकरण किया गया।।इस चलित थाने में ग्राम के सरपंच, पंच एवं कोटवार समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामीण शामिल हुए, जहां ग्रामीणों ने आकर अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत करवया । जिसमें से अधिकांश समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया गया।