मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री , मंत्री , विधायक के अलावा भाजपा के कई नेता सोनपुर में दिन भर रहे, दूसरे दिन चोरों ने किसानों के खेतों में लगे पंप को बनाया निशाना, एक ही रात में पांच जगह चोरी की घटना, पुलिस के लिए चोर पकड़ना चुनौती, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। ग्राम सोनपुर में बीती रात को अज्ञात चोर ने एक ही रात में पांच जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बता दे कि चोरी की घटना बुधवार रात को हुई है और एक दिन पहले मंगलवार को सोनपुर में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों सहित गृह विभाग के एसपी से लेकर आला अधिकारी दिन भर एक कार्यक्रम में रहे। उसके एक दिन बाद ही किसानों के खेतों में लगे मोटर पंप, स्पेयर मशीन की निशाना बनाना पुलिस को चुनौती देने जैसा है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सोनपुर में बुधवार की रात्रि गांव के ही खुमान सिंह, नथानी कुंभकार, रविन्द्र मिश्रा, सुखचैन सहित एक अन्य किसान के खेत में लगे मोटर पंप के केबल को चोरी कर लिया है। इसके अलावा पंप हाउस में रखे दवाई छिड़काव का स्पेयर मशीन को भी चोर ले उड़े। अब किसान काफी परेशान है। अभी धान का फसल लगा हुआ है। मोटर पंप के माध्यम से ही खेतों की सिंचाई होती है। लेकिन अब ये किसान मुसीबत में है। धान की फसल सूखने को लेकर चिंतित है।

केबल तार में आग लगाकर कापर को निकालकर ले गए