अपेक्स बैंक के अध्यक्ष व डारेक्टर पहुंचे धान खरीदी केंद्रो पर , सांकरा सोसायटी में किसानों से की चर्चा


पाटन। धान खरीदी के पहले ही दिन सोसायटियों में जिम्मेदारी अधिकारी कर्मचारियों का दौरा दिन भर चलता रहा। इसी कड़ी में मंगलवार को अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर भी सांकरा सोसायटी पहुंचे। उनके साथ अपेक्स बैंक के डारेक्टर

िसान नेता राकेश ठाकुर, बीज निगम के सदस्य में मेहत्तर वर्मा भी थे। धान बेचने आए किसानों से चर्चा भी किया। सांकरा सोसायटी में इन्ही लोगो के द्वारा पूजा अर्चना कर धान खरीदी की शुरुआत की गई। इस अवसर पर किसानों के अलावा समिति प्रबंधक, समिति अध्यक्ष, सहित अपेक्स बैंक के डी जी एम भूपेंद्र चंद्रवंशी, प्रबंधक अभेषक झा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के सीइओ अपेक्षा व्यास सहित समिति के कर्मचारीगण मौजूद रहे।