वर्षों से अधूरा खड़े श्री हनुमान मंदिर को निर्माण कराने लोंगो से दान कर सहयोग करने अपील

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक के दामापुर बाजार से लगा हुवा नवागांव मुख्यमार्ग में हनुमान की विशाल मंदिर बनाने तैयारी की गई। मंदिर बनाना प्रारम्भ भी हुवा मगर कई वर्ष बीत जाने के बाद भी मंदिर का ढाँचा ही तैयार हो पाया है। ऊपर खुले आसमान में श्री बजरंगबली की मूर्ति रखी हुई है। पैसे के आभाव में आज भी मंदिर अधूरा है।दामापुर क्षेत्र के जनपद सदस्य अश्वनी यदु एवं उनके साथी डॉ. शिव शंकर चंद्रवंशी, ब्रजभूषण तिवारी, वाशुदेव चंद्राकर, शैलेश सिंह परिहार, धर्मेंद्र साहू एवं क्षेत्र वाशी मिलकर मंदिर को बनाने पहल किये है। मंदिर निर्माण को शुरू कराना प्रारम्भ कर दिये हैं। जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने लोंगो से दान देने हेतु बढ़ चढ़कर आगे आने की अपील की है।श्री यदु ने बताया की भगवान बजरंगबली का मंदिर काफ़ी बड़ा एवं भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिये हर जन मानस का सहयोग जरुरी है।जिस किसी भी श्रद्धालू को दान करना है उनके लिए फोन पे नंबर 8889400068 पर दान करने की अपील की है।साथ ही दान किये गये राशि की स्क्रीन शॉट खींच कर इसी नंबर पर भेजने को कहा है ,जिससे मंदिर समिति के तरफ से उनको रसीद प्रदान किया जा सके।