एमए, एमएससी, एमकाम सेमेस्टर परीक्षा के लिए आवेदन कल तक

रायपुर।  पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से एमए एमकाम, एमएससी समेत अन्य कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी 20 अप्रैल तक सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. prsuuniv.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी 21 से 28 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन से संबंधित अधिकारी जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं।

बीए, बीएससी, बीकाम के भी जारी : एनईपी के बीए, बीएससी, बीकाम के द्वितीय सेमेस्टर के रेगुलर प्राइवेट छात्रों के आवेदन भी जारी हैं। विद्यार्थी सात अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थियों को आनलाइन आवेदन करने से पहले अपना क्रिएट यूजर आइडी का उपयोग कर यूजर आइडी बनाए।