कुम्हारी। कुम्हारी के वार्ड 6 स्थित सांस्कृतिक भवन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में वार्ड क्रमांक 13 गंगा नगर के निवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन के समक्ष नराजगी जाहिर की। कई लोगों ने इस समस्या को लेकर आवेदन भी किये। लोगों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सड़क निर्माण को लेकर शासन प्रशासन से आश्वासन ही मिलता आ रहा है।

लेकिन अब तक सड़क निर्माण को लेकर जमीनी स्तर पर काम नही हुआ है 4 सौ के करीब निवासरत वार्डवासियों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है। दलदल हो चुके इस सड़क में लोग हादसे का शिकार हो रहे यहीं नही इस सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। आगे बताया कि घनी बस्ती से आउटर में स्थित इस वार्ड में अनेकों समस्याएं है।

पिछले कई वर्षों से विकास के नाम पर सिर्फ ठेंगा मिला है। गौरतलब है कि वार्ड के लोगों ने इस विषय पर पालिका सीएमओ नेतराम चंद्राकर के समक्ष कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए समस्या का निवारण नही करने पर पालिका का घेराव व उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
