सुबह दिया आवेदन , दो घंटे बाद दिव्यांग महिला के घर सीएमओ पहुंचे व्हील चेयर लेकर , आमजनों के समस्याओं का हो रहा तत्काल निराकरण,नगर पंचायत पाटन का मामला

पाटन। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर नगरी निकाय क्षेत्रों में आयोजित जन समस्या निवारण पखवाड़ा में अब आम जनों के समस्याओं का तत्काल निराकरण होने लगा है। इसी कड़ी में नगर पंचायत पाटन के सुभाष क्लब में पिछले दिनों जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में नगर के एक दिव्यांग महिला के पुत्र मुकेश शुक्ला ने अपनी माता श्रीमती सुभद्रा शुक्ला के लिए व्हीलचेयर की मांग किया था।

इसके बाद नगर पंचायत पाटन के सीएमओ सौरभ बाजपेई ने समाज कल्याण विभाग से समन्वय बनाकर के तत्काल व्हीलचेयर उपलब्ध कराए और वह स्वयं दिव्यांग महिला के घर व्हीलचेयर लेकर पहुंचा । व्हीलचेयर देखकर बुजुर्ग महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने शासन को इसके लिए धन्यवाद भी दिया साथ ही दिव्यांग बुजुर्ग महिला के पुत्र और पुत्रवधू ने भी छत्तीसगढ़ सरकार के इस पहल के सराहना की ।

बता दे कि अभी नगर पंचायत पाटन के क्षेत्र में अलग-अलग वार्ड में अलग-अलग तिथि वार जन समस्या निवारण पखवाड़ा के तहत शिविर लगाया जा रहा हैं। जिसमें ज्यादातर मांग और शिकायत संबंधी आवेदन आ रहे हैं। इनमें से जिस आवेदन का निराकरण तत्काल किया जा सकता है उसका निराकरण तत्काल किया जा रहा है। वहीं अन्य आवेदनों पर निराकरण के लिए समय सीमा भी निर्धारित की जा रही है ।

नगर पंचायत पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ बाजपेई ने बताया कि नगर में आयोजित शिविर में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं वहीं नगर के लोगों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।