सरपंच के खिलाफ अपराध दर्ज करने थाना प्रभारी को दिया आवेदन, ग्राम तरीघाट का मामला

पाटन।ग्राम तरीघाट में रहने वाली श्रीमती कल्याणी ने पाटन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर ग्राम तरीघाट के सरपंच अशोक साहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। उनके द्वारा दिए आवेदन में बताया गया है की शुक्रवार समय 10:30 बजे को ग्राम तरीघाट के सरपंच अशोक कुमार साहू पिता तुलाराम साहू के द्वारा अपने पद व अधिकार का दुरूपयोग करते हुए उनके घर के पास जबरदस्ती सार्वजनिक शौचालय बनवाने हेतु जमीन की नाप करवा रहा था। जिसे मना करने पर मुझसे अश्लील गाली गलौच देते हुए उसके गले को पकड़कर धक्का दे दिया जिसमे वे गिर गई तथा गला पकड़ने के कारण उसके नाखून से गला मे तथा झटका देने से उसके दोनो हाथ व कुल्हे मे चोटे आई थी, आरोपी के द्वारा मुझसे गाली गलौच और मारपीट करने के दौरान बीच बचाओ करने कल्याणी के पति बिसनाथ साहू तथा भोजराम के द्वारा छुड़ाया गया तो आरोपी अशोक साहू एवं उसके भाई पवन साहू के द्वारा आवेदक के पति को अश्लील गाली गलौच करते हुए गाल मे सात आठ तमाचा मारे तथा लड़ाई झगड़ा को छुड़ाने के दौरान भोजराम साहू के गले मे भी आरोपी के नाखून का निशान है। कल्याणी साहू ने बताया की उक्त घटना की सूचना
देजे दिनांक 24.05.2024 को दिन के 11 बजे थाना आई थी, लेकिन थाना प्रभारी पाटन के द्वारा दोनो पक्षो को राजीनामा करने की सलाह देने के कारण वे अपने घर चली गयी, लेकिन आरोपी के द्वारा षड्यंत्रपूर्वक दिनांक 27.05. 2024 को मुझे एवं मेरे परिवार को झूठा केस में फंसाने की नियत से मेरे एवं मेरे परिवार के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है।। उन्होंने सरपंच अशोक साहू के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की है।