दुर्ग । बाल विकास परियोजना भिलाई-02 अतंर्गत संचालित केन्द्र वसुंधरा नगर वार्ड 35 में आंगबाड़ी कार्यकर्ता एवं मरारपारा चरौदा वार्ड 39 एवं देवबलोदा (अ) वार्ड 10 में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती के लिए 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी भिलाई-02 से संपर्क कर सकते है।

- January 18, 2022