शौर्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, देखिए कैसे और कहां करे आवेदन

दुर्ग । जिले के 18 वर्ष से कम उम्र के ऐसे वीर बालक व बालिकाएं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अद्भुत वीरता का कार्य किया हो उन्हें महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शौर्य पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए आवेदन 03 जनवरी तक आमंत्रित की गई है। वीरता संबंधित घटना 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के मध्य की होनी चाहिए।

आवेदनकर्ता को आवेदन पत्र के साथ वांछित अभिलेख एवं अनुशंसा निर्धारित प्रारूप में सलंग्न करना है। इसके लिए आवेदक को जिलाधीश द्वारा अनुशंसा पत्र, एफ आई आर की प्रति अथवा पुलिस डायरी, समाचार पत्रों की कहानी जो इस बाबत प्रकाशित हुई है इत्यादि अपने आवेदन के साथ संलग्न करना है। पुरस्कार के लिए चयनित बालक या बालिका को मेडल, प्रशस्ति पत्र, 15000 रूपए की नगद राशि प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी। आवेदन पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (पांच बिल्डिंग परिसर) दुर्ग से प्राप्त कर सकते हैं।