सेवा सहकारी समिति कोहका में प्राधिकृत अधिकारी की हुई नियुक्ति, शपथ ग्रहण समारोह में क्रेड़ा सदस्य विजय साहू हुए शामिल

दुर्ग । कृषक सेवा सहकारी समिति मर्या कोहका पं.क्र. 2139 जिला – दुर्ग संस्था का प्राधिकृत अधिकारी अनिल कुमार देवांगन का नियुक्ती किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से विजय साहू क्रेड़ा सदस्य छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता कर रहे गिरवर बंटी साहू सभापति नगर निगम भिलाई नगर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। राज्य सरकार के चार साल पूर्णता पर छत्तीसगढ़, गौरव दिवस 17.12.2022 को धान खरीदी केन्द्र उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। शपथ ग्रहण में उपेन्द्र वर्मा, गोकूल पटेल, शिवनारायण देशमुख, सन्तोष वर्मा, ध्रुव गुप्ता डाउवर क्षुर्वे विमल वर्मा, कलीराम हितेश, योगेन्द्र, कोमल, कबीराम अरविंद, रेणु नोमेशनकी आदि प्रबुद्ध नागरिक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।