जशपुर। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार विद्युत विभाग द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में आंधी तूफान एव बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित हो रहे समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। आम जनता को परेशानी ना हो इसके लिए बिजली विभाग के समुचित अमला निरंतर विभिन्न समस्याओं के निराकरण कार्य कर रहा है।
बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एन. आर. भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि घूमरा फीडर नगराटोली जामबहार का 11 केवी का तार टूट गया है। मरम्मत कार्य जारी है। क्षेत्र के लोगों को बिजली आपूर्ति जल्द बहाल होगी। विभाग की टीम विपरीत परिस्थितियों में भी निरंतर कार्य कर रही है अन्य क्षेत्र में भी मरम्मत कार्य जारी है।
- July 1, 2024
बिजली विभाग के समुचित अमला विद्युत संबंधी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कर रहे निरंतर कार्यघूमरा फीडर नगराटोली जामबहार का 11 केवी का टूटे तार का मरम्मत कार्य जारी हैक्षेत्र के लोगों को बिजली आपूर्ति जल्द बहाल होगी
- by Balram Yadu