संगीतमय श्रीमद शिवमहापुराण कथा एवं श्रीमद्भागवत महापुराण का श्रवण पान करने ग्राम रापा पहुचें अर्जुन तिवारी

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ब्लाक के ग्राम रापा में शिवमहापुराण कथा एवम श्रीमद्भागवत परायण का आयोजन स्व. ज्ञानिकलाल चंद्राकर के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर जितेन्द्र चंद्राकर के निवास में आयोजित की गई है।कथा में कुमार चरित्र एवं काशी महात्म्य का वर्णन किया गया।।जिसमें शिवमहापुराण कथा व श्रीमद्भागवत महापुराण का श्रवण पान करने प्रदेश महामंत्री एवं पंडरिया जनपद के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी कथा सुनने पहुंचे। आयोजित संगीतमय शिवमहापुराण में स्व.चन्द्राकर को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किए। साथ ही भगवान की आरती में शामिल शामिल होकर कथा श्रवण किए।परिजनो से मिलकर पारिवारिक धार्मिक एवं समसामयिक चर्चा कर सभी लोगों का कुशलक्षेम जाना।कार्यक्रम में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गण पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ ले रहे हैं।इसमे यजमान रामेश्वर चन्द्राकर,मन्दाकिनी चन्द्राकर ,कथावाचक पंडित शुभाष पाण्डेय के माध्यम से संगीतमय कथा का वाचन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 19 दिसंबर तक चलेगा।कार्यक्रम में शामिल होने क्षेत्र के अलावा अन्य जिलो के रिश्तेदार,मित्रगण,स्नेहीजन, शुभचिंतक पहुंवहा रहे हैं।शुक्रवार को कथा के दौरान प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष मुंगेली लेखनी सोनू चन्द्राकर,बीरबल महाराज , किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर चन्द्राकर, राजू चन्द्राकर, मुकेश चन्द्राकर, जितेन्द्र चन्द्राकर, महेन्द्र चन्द्राकर, गायत्री मंदिर पेंड्री के संस्थापक रामावतार चन्द्राकर, देवी चंद्राकर, कुमार चंद्राकर, सुभाष चन्द्राकर, सुमित पाल खनुजा प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक सुरज यादव सचिव अन्य पिछड़ा वर्ग,मुन्ना खान, मुकेश यादव NSUI अध्यक्ष कुण्डा,नकुल चन्द्राकर, हरण चन्द्राकर, संतोष चंद्राकर, मेघनाथ कुलमित्र व श्रद्धालुगण,ग्रामिणजन, जनप्रतिनिधी व अनेक लोग शामिल हुए।