अर्जुनी ।हिन्दू युवा उत्सव समिति के नेतृत्व में 200 वाहनों का हिन्दू नववर्ष के पावन दिवस में एक भव्य विशाल वाहन रैली निकाला गया कार्यक्रम को अर्जुनी के काली मंदिर अर्जुनी से गति देते हुए ग्राम खैरातल से भद्रापाली ,मुढ़ीपार ,रवान से अर्जुनी के बाजार चौक वीतराग चौक, महामाया मंदिर, बजरंग चौक, शीतला पारा होते हुए पूरा गली भ्रमण कराया गया हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो,भारत माया की जय,जय श्रीराम के नारों के गुंजायमान के साथ भव्य विशाल रैली ने लोगो को सहस ही अपने ओर आकर्षित किया साथ ही नववर्ष की बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए सभी समाज एक सूत्र में आकर कार्य करे अपने जीवन के अनेक क्षेत्रों में उनत्ति करे प्रगति ऐसा सबको प्रेरित किया गया ।और बधाई देते बाजार चौक में रैली का समापन किया गया।

- April 11, 2024