अर्जुनी -।भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टोपा के शास. प्राथमिक शाला में स्व .रामसनेही सेन के स्मृती में छात्र छात्राओं को न्योता भोज कराया गया बता दे कि स्वर्गीय रामसनेही सेन का धार्मिक गतिविधियों में विशेष योगदान रहता था साथ ही वे अल्प आयु से ही रामायणी व विश्व गायत्री परिवार के सदस्य रहे। उक्त आयोजन में ग्राम पंचायत टोपा के पंच भूपेंद्र सेन के द्वारा किया गया जिसमे समस्त छात्र छात्राओं के साथ ग्राम के
दुखित ध्रुव,रामेश्वर ध्रुव ,अश्वनी साहू, राम मूर्ती ध्रुव ,दीनबंधु साहू सहित शिक्षकगण,प्रधान पाठक ,रमेश कुमार वर्मा
सहा शिक्षिका सुशीला ध्रुव
सहा शिक्षक मुकेश कुमार साहू
मूलचंद साहू उपस्थित रहे।

- April 9, 2024
अर्जुनी : प्राथमिक शाला टोपा में बच्चों को कराया गया न्योता भोजन,स्व रामसनेही की स्मृति में भूपेंद्र सेन द्वारा किया गया आयोजन
- by Raju Verma