अर्जुनी । मातर चौक अर्जुनी ग्राम में माँ जीजा बाई उत्सव समिति की मातृशक्तिओ के मार्गदर्शन में खंडस्तरीय कार्यक्रम विक्रम संवत 2081 भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य मे 2081 पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक का कार्यक्रम समाज के सभी मातृशक्तिओ के सफल प्रयासों से बहुत ही सुंदर सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदकुदीप के मठाधीश पूज्य श्री रामस्वरूप दास जी महाराज के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिन्दू समाज को संगठित करने हेतु ऐसे छोटे छोटे प्रयास से समाज जागरण ,संस्कार, रामचरित मानस के विशेष प्रसंगों से सबको प्रेरित मार्गदर्शन किया और कहा कि सृष्टि का प्रारंभ नववर्ष के पहले दिन जो संकल्प लेकर कार्य प्रारंभ करते है उसे भगवान स्वयं उनको सहयोग प्रदान करते है और वे अपने जीवन मे निरंतर आगे बढ़ते है ऐसे कार्यक्रम समाज मे होते रहना चाहिए और आसपास इसका कैसे विस्तार कर सकते है इसके लिये विशेष मार्गदर्शन दिए । खंड के माँ जीजा बाई उत्सव समिति के विशेष प्रयास को समस्त हिन्दू समाज का सहयोग रहा है । गांव के महिलाओ द्वारा आयोजित स्थल पर भारी संख्या में उपस्थित होकर 108 पार्थिव शिवलिंग का पूजा अर्चना किया गया।
