अर्जुनी।असत्य पर हुई सत्य की विजय, धु-धु कर जला अहंकारी रावण, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा ने किया शिरकत
दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है, दशहरा पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। ग्राम अर्जुनी में रावण का वध कर दशहरा उत्सव भी मनाया गया। जिसमे पूर्व विधायक प्रतिवर्ष की भांति जनक राम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता । अर्जुनी के सरपंच प्रमोद जैन ने किया। नवयुवक रामलीला मंडली द्वारा रावण वध का मंचन कर बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया तत्पश्चात दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई। साथ ही इस अवसर पर गौ सेवा में सचिन सेन,हेमंत सेन ,चंद्रमौलि शर्मा,धनेश्वर ध्रुव,रवि साहू,योगेश साहू,अनुराग वर्मा निपुण ध्रुव, होम साहू, हरीश साहू,अतुल वर्मा सामाजिक सरोकार पर इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे साथ ही क्षेत्रवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी। और कहा कि विजयादशमी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। हम सभी को इस दिन से सिख लेनी चाहिए कि हमें अपने जीवन मे कभी बुरे कर्म नही करना चाहिए क्योंकि बुरे का अंत हमेशा भयानक होता है।

यह रहें मौजूद”
दशहरा पर्व के अवसर पर मुख्य रूप से गजानंद वर्मा, जनकराम वर्मा, शंकर लाल रजक, राजीव ध्रुव पत्रकार मिथलेश सेन रूपेश वर्मा, रविमोहन द्विवेदी,राकेश वर्मा,जसवंत वर्मा,मनीष धृतलहरे,अमित वर्मा,सागर वर्मा, तोरण लाल देवांगन, भूपेंद्र चौहान,धर्मेंद्र कटारे, महेंद्र साहू, संतोष साहू, संदीप वैष्णव,कुलदीप साहू त्रिलोक यादव कोमल साहू, राधे यादव कमल यादव, फुलसिंग साहू, माखन निषाद,भोजू साहू,टिकेश्वर वर्मा,विजय वर्मा,संजय साहू,नीलेश सालिक सालिक वर्मा, लव साव,हुलास चंद वर्मा ,प्रकाश साहू,ध्रुव,बसंत ध्रुव,राजू रजक,रमेश वर्मा ,रवि ध्रुव रावण का किरदार, सेवक दास मानिकपुरी,शत्रुहन रजक, सहित दशहरा उत्सव समिति के सदस्यगण, रामलीला मंडली के सदस्यगण, नगरवासी एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
“आतिशबाजी का नजारा मोबाईल फोन पर कैद करने लोगो मे होड़ लगी रही”
लगभग एक घंटे तक चलती रही रंग बिरंगी आतिशबाजी के नजारे को अपने अपने मोबाईल फोन पर कैद करने का एक भी क्षण नहीं गंवा रहे थे ।हर एक आतिशबाजी को अपने मोबाईल फोन पर कैद करने की लोगों में होड़ मची हुई थी। मैदान में मौजूद लोग अपने मोबाइल फोन के कैमरों से आतिशबाजी के पल को रिकॉर्डिंग करने में जुटे हुए थे।
“चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रशासन रहा चौकस”
अंचल के अर्जुनी दशहरा उत्सव में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था कर रखे थे । किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए भाटापारा ग्रामीण थाना ने पुलिस व्यवस्था किया जिसके लिए सरपंच व पंच व पत्रकारों ने ग्रामीण थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम स्थल पर लगातार निगरानी कर रहे थे। किसी भी तरह के उपद्रव से निपटने के लिए प्रशासन ने दशहरा मैदान एवं मुख्य मार्ग में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए थे, वही कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं पर वही तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था के कारण दशहरा पर्व पूरी तरह शान्ति पूर्वक ढंग से सम्पन्न हो गया।