जुगाड: पीएचसी से कबाड़ निकालकर मरीजों के बैठने की बनाई व्यवस्था

जशपुर । फरसाबहार विकास खंड के केरसई सरपंच संगीता तिग्गा के प्रयास से केरसई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की रंग रोगन कराने के साथ ही बिजली वायरिंग को भी ठीक कराया गया है। उन्होंने बताया स्वास्थ्य केंद्र अंदर कबाड़ समान को बाहर निकालकर सुव्यवस्थित कर दिया गया है और मरीजों के बैठने के लिए भी व्यस्था कर दी गई है। अब किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आ रही है।उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने फरसाबहार विकासखंड का दौरा किया था और केरसई के सरपंच को पीएचसी को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे। सरपंच ने मरीजों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठीक करा दिया है।