नशे में स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाने वाले गिरफ्तार, अस्पताल में मचाया था हंगामा

रिपोर्टर, चंद्रभान यादव

जशपुर। मनाेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशे में धुत युवाओं द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।10 नवंबर को डॉ. रोशन बरियार बीएमअाे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि यह 8 नवंबर की रात्रि साढ़े 8 बजे अपनी ड्यूटी में थे। तभी दाे लड़के शराब के नशे में धुत वहां पहुंचे।

और ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से बदसलूकी करने लगे। वार्ड बॉय शैलेन्द्र को इमरजेंसी वार्ड कहां पर है मेरे को जल्दी भर्ती करो, तब वार्ड बॉय ने डॉक्टर साहब को बुला रहा हूं कुछ देर बैठो कहने पर उसके साथ अमर्यादित व्यवहार करने लगे। में धुत थे।

मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मनोरा थाना दंडतोली गोरिया निवासी विकास कुमार भगत व जशपुर विष्णु बागान के रहने वाले शंकर सोनकर को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार करने पर उन्हें 11 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।