आगजनी अपडेट :दमकल की मदद से आग पर काबू, पत्नी को मारने पति ने दौड़ाया, जब पत्नी जान बचाकर भागी तो लगाई घर में आग, जानिए क्या है पूरा मामला


पाटन। पाटन थाना के ग्राम दैमार में आज भयावह आग लगी जिसमें तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। घर में रखे सामग्री भी जल गया। पुलिस तत्परता दिखाते हुए जल्दी मौके पर पहुंची और घर में रखे सामान को बाहर करने में ग्रामीणों का मदद भी किया। इसके अलावा दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

कमरे में आग की लपटे अभी भी जल रही

अभी भी घर पर लकड़ियां जल रही है, धुआं उड़ा रहा है। बताया जाता है कि दैमार में रहने वाले जगन्नाथ ठाकुर और कौशल्या ठाकुर अकेली रहती थी । घर में जगन्नाथ ठाकुर ने अपने पत्नी को गाली गलौज किया पत्नी ने भी उसे जवाब में भला बुरा कहा इससे पति अपनी पत्नी को मारने के लिए दौड़ा तो पत्नी ने जान बचाकर घर से भागी । इससे इसके बाद पति ने घर में ही आग लगा दिया और खुद भाग गए ।

आगजनी के बाद ग्रामीणों की भीड़

आगजनी में सबसे पहले सिलेंडर फटा जिससे कि आसपास के घर में भी आग की लपटें पहुंच गई। एक साथ तीन घर में धू-धू कर आग लगी। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया। ग्रामीणों के साथ उन्होंने भी घर में रखे सामान को बाहर निकालने में मदद की।

आग बुझाने का प्रयास करते दमकल कर्मी

इस आगजनी में जगन्नाथ ठाकुर के घर में कोठार पर बंधी हुई एक मवेशी भी मौत के गाल में समा गई। बताया जा रहा है कि जगन्नाथ ठाकुर, तारा साहू ,मदन ठाकुर ,बलि साहू, काशी ठाकुर और नागेश ठाकुर के घर में आग लगी हुई है। वही मदन ठाकुर के घर पर रखे करीब 50 कट्ठा धान जलकर राख हो गया। मदन ठाकुर ने बताया कि घर पर ₹50000 नगद रखे थे वह भी पूरी तरह से जल गया । इस तरह से काफी धन हानि हुई है । मौके पर एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी पाटन राजकुमार लहरें ने अपनी टीम के साथ अभी भी मोर्चा संभाले हुए हैं।

आगजनी पर काबू पाने पानी की बौछार