मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । जिले के राजीव नगर दुगली जहाँ क्षेत्र की आराध्य देवी अंगारमोती की स्थापना कई बरस पूर्व से है पूर्वजों की मान्यताओं अनुसार दिपावली के बाद आने वाले प्रथम शुक्रवार को माता की देवमिलन जात्रा पर्व हुई।इस दौरान क्षेत्र के समस्त देवी देवताओं की ध्वजा के साथ माता अंगारमोती प्रांगण में पहुंचे थे।माता के परब दौरान दूर दूर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता से कामना भी की साथ ही एक दूसरे को क्षेत्र की महापर्व की शुभकामनाएं दी।वहीं रात्रि में प्रतिवर्षानुसार छ.ग.लोककला संस्कृति महोत्सव हमर चिन्हारी सम्मान कार्यक्रम तहत कई सारी विधाओं में आयोजक परिवार द्वारा सम्मान किया गया।शहीद निर्मल सिंह नेताम को श्रद्धाजँलि के साथ उनके परिजनों का सम्मान किया गया,सेवा निवृत्त सैनिक बसंत कुमार सोरी का सम्मान किया गया।लोकगायिका ओजस्वी आरु साहू का सम्मान किया गया।वनाँचल के टापर छात्रों का प्रतिभावान छात्र सम्मान से नवाजा गया।बुजुर्गों का सम्मान किया गया,रुपराय नेताम का सम्मान किया गया।जयगढ़िया बाबा आदिवासी लोक नर्तक दल सरईटोला गुडरापारा का सम्मान किया गया।स्वच्छता के क्षेत्र में ग्रीन आर्मी का सम्मान किया गया।इस दौरान छ.ग.राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता के सामु.नृत्य में प्रतिमा डाँस ग्रुप जांजगीर चांपा, द्वितीय स्वरागिनी डाँस ग्रुप रतनपुर, तृतीय एच ब्याएस रायपुर, चतुर्थ अमर ज्योति डाँस ग्रुप नवागांव कचना रायपुर, पांचवाँ हमर छत्तीसगढ़ सराईपाली बसना,छटवाँ आदर्श ग्रुप गिरसुल उड़िसा,सातवां त्रिवेणी संगम डाँस ग्रुप धमतरी, दंतेश्वरी ग्रुप बाँसकोट कोण्डागांव, युगल नृत्य में प्रथम किलर ब्याए बलांगीर उड़िसा, व्दितीय छोटी श्याम दुर्ग पाटन एंड पवन हिना रायपुर,तीसरा यू वी एन जयपटना उड़ीसा,चौंथा राज नंदनी कोंडागांव, एकल नृत्य में संगीता कोर्चे कांकेर, द्वितीय सूरज निषाद महासमुंद,तीसरा अंजली दिवान रायपुर, चौंथा नंदनी नेताम कौहाबाहरा, धमतरी ने प्रदेश स्तरीय डाँस प्रतियोगिता में विजेता बने पुरा कार्यक्रम के दौरान आशीष नाग ने सफल संचालन किया।कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार साक्षी,जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी,दुगली सरपंच रामकुंवर मंडावी,कोलियारी सरपंच तुलसीराम मंडावी,गोहाननाला सरपंच घासीराम नेताम,एस.डी.ओ.रविशंकर नाग,रविन्द्र देव सोरी, राजेश सामरथ,भावसिंह नेताम,अनील कुमार वर्मा, थाना प्रभारी डी.के.कुर्रै, ए.एस.मधुकर,बिरेन्द्र साहू,किसुन भास्कर,हीरा मरकाम की आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।समापन जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी की आतिथ्य और ग्रामीणों की आतिथ्य में हुआ।कार्यक्रम की सफल आयोजन में आयोजक समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र राज ध्रुव,उपाध्यक्ष सीताराम नेताम,कोषाध्यक्ष शंकर लाल नेताम, पुजारी वरूणदेव नेताम,भावसिंह मरकाम,मनहरण डोंगरे, बसंत टांडेश,मयाराम टांडेश,सुकनंदन मरकाम, दुर्गेश सोरी,गीतेश्वर,मनीष मरकाम,घुरूऊ यादव,सूनील मरकाम, चमन सोरी,अजय टांडेश, विष्णु टांडेश,केशव मरकाम,बसंत नरेटी,टीलू मरकाम,कन्हैया यादव,बिंदेश्वर विश्वकर्मा, भैयालाल ध्रुव,हेमंत मंडावी,दुलार सिंह सोरी,रमन सोरी,दीपक विश्वकर्मा सहित ग्राम वासियों का विशेष सहयोग रहा।
