शासकीय महविद्यालय निकुम में कला संकाय छात्र परिषद का हुआ गठन

अंडा। स्व पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महविद्यालय निकुम में कला संकाय परिषद सत्र 2024- 25 का गठन किया गया।प्राचार्य डॉ डी के बेलेंद्र सर ने सभी पदाधिकारी छात्रों को शुभकामना दी एवम संकाय के गठन की महत्ता को बताया । विभागाध्यक्ष अंजूरानी ठाकुर ने परिषद के कार्य संरचना एवम पद्दाधिकारियो के कर्तव्य को बताते हुवे कहा कि छात्र एवम प्राध्यापको के बीच सेतु का कार्य करना है।

अंग्रेजी के प्राध्यपक वेदप्रकाश ठाकुर ने विभाग के उन्नति के लिए छात्र की भूमिका पर प्रकाश डाला । कला संकाय के अध्यक्ष के रूप में दीपेश निषाद बीए अंतिम वर्ष, उपाध्यक्ष डिंपल साहू बीए द्वितीय वर्ष सचिव लिलेश्वरी, सहसचिव मोहनी बीए प्रथम सेमेस्टर का चयन किया गया है।

कोषाध्यक्ष कु चांदनी, संस्कृतिक सचिव भुनेश्वरी सदस्य पंकज, नितिन मोहित,सागर आदि ने शपथ लिया।इस अवसर पर महविद्यालय के प्राध्यापक अन्नपूर्णा यादव, डॉ ओंकार प्रसाद चंद्रा,डॉक्टर शिप्पी देवांगन,जीवन्तिका ठाकुर,ओमप्रकाश, कामता प्रसाद बंजारे एवम गीतेंद साहू, यवेंद साहू एवं बीए के समस्त छात्रो ने अपनी गौरवमयी उपस्थित देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।