पाटन निखिल वर्मा ग्राम फूंडा पिता नंद कुमार वर्मा ने 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के साथ-साथ माता पिता का नाम रोशन किया। यह पूरे पाटन क्षेत्र के लिए गौरान्वित हैं।। भाविका वर्मा 87 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान, हर्ष वर्मा 86.66 प्रतिशत, अरायाना बंछोर 84 प्रतिशत, नीलिमा साहू 82.16 प्रतिशत ।।