प्रदेशव्यापी जन जागरण अभियान के तहत, बिजली बिल के बेतहाशा वृद्धि के विरोध में आज भाजयुमों अध्यक्ष उतई मंडल प्रवीण यदु के नेतृत्व में उतई बिजली ऑफिस का घेराव किया गया एवं ज्ञापन सौंपा गया


सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल में वृध्दि की राशि तत्काल कम करवाने की मांग की
उतई। छग सरकार सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि कर आम छत्तीगढ़ियाओं को ठगने का काम कर रही है जिसके चलते उपभोक्ताओं के बिजली बिल की राशि कई गुणा अधिक बढ़कर आ गया है परिणामस्वरूप लोगों के घर के बजट बिगड़ने के चलते आम लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। और वे बिजली बिल पटापाने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं।सुरक्षा निधि के रूप में बिजली बिल में जो भी राशि वृद्वि किया गया है उक्त राशि को तत्काल कम करने की मांग को लेकर बिजली ऑफिस का घेराव किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू,जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,जिला महामंत्री ललित चंद्रकार,जिला मंत्री मंडल प्रभारी जितेंद्र साहू,जिला उपाध्यक्ष डॉ अनिल साहू,पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन,जिला किसान मोर्चा महामंत्री अजीत चंद्रकार,भाजयुमों जिला महामंत्री गौरव शर्मा,भाजयुमों जिला मीडिया प्रभारी चंद्रकांत साहू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन,मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,महामंत्री सोनू राजपूत,भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,लक्ष्मी नारायण साहू, पूनमचंद सपहा,पार्षद योगेश ठाकुर,सतीश चंद्रकार,भीमसेन सिन्हा,शुभम वर्मा,देवेंद्र भारती, संतोष सपहा,डॉ बृजमोहन साहू,सोहन रिगरी,चंदु देवांगन, नवाब खान,फलेन्द्र सिंह राजपूत,शत्रुहन साहू,देवेंद्र सिंह राजपूत,नागेश्वर साहू,इमरान खान,ललित देवांगन,छबिलाल साहू,शुभम यदु,राजूलाल साहू,डुमेश साहू,कमलेश साहू,डिलेश साहू,संतोष साहू,दानेश्वर यादव,जितेंद्र चंद्रकार,सोनू यादव,घुराव चंद्रकार,राजेश साहू,आलोक साहू,शीतला ठाकुर,गीतूराज,बिमला कामड़े,दनेश्वरी देशमुख,भारती साहू,कारण सेन,मनीष बंजारे,हेमराज ठाकुर, जिज्ञासु यादव,निहाल,शंकर, जितासु,कबीर,चेतन,गजेंद्र कुणाल,खुशबू कौशल,निकिता ,खुशबू ,लेखकुमारी,नेहा ,पूजा सहित अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहें।