जनता के मांग के अनुरूप नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की भाले ने शुरू किया तालाब से पानी निकालने का काम शुरू, जल्द पूरा होगा तालाब में टो वाल बनाने का काम शुरू


पाटन। नगर पंचायत पाटन के अटारी वार्ड में स्थित तालाब में जल्द ही अधूरा काम पूरा होगा।  नगर के वार्ड क्रमांक 15 के नागरिकों ने असवा तरिया में निर्माण का अधूरा होने की जानकारी दी थी।  गर्मी में इस तालाब पर पानी भर गया था जिस कारण निर्माण कार्य फिर से शुरू नहीं किया जा सकता था।  जनता के मांग  पर नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने अब फिर से इस तालाब में  निर्माण का काम शुरू करने जा रहा है। जिसके लिए तालाब का पानी खाली करने का काम शुरू किया गया है। इस तालाब में तो वाल बनने से तालाब की खूबसूरती बढ़ जाएगी साथ ही पानी भी रुकेगी।