पंडरिया स्कूली बच्चों के ग्रीष्म अवकाश का रचनात्मक सदुपयोग करने के लिए प्रतिदिन प्रातः 7.30 से 9.30 तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास कया गया।
प्राचार्य जी आर साहू ने बताया कि समर कैंप में प्रत्येक दिन के लिए अलग अलग गतिविधियां निर्धारित की गई थी, जैसे कला, संगीत,योग एवं खेलकूद, स्पोकन इंग्लिश, कोडिंग ,ए आई,कैरियर गाइडेंस और लाईफ स्किल्स आदि। इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों के अलावा विषय विशेषज्ञ भी आमंत्रित किए गए थे।साथ ही प्रतिदिन बच्चों के लिए पौष्टिक स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। समर कैंप के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार समर कैंप का दूसरा चरण 26 मई से 01जून तक संचालित होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार भारत की बहुभाषा संस्कृति की अनुभूति और समक्ष विकसित करने के लिए विद्यालय स्तर पर ही कम से कम एक नवीन भारतीय भाषा सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।जिसमें छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों की भाषा की प्रारंभिक जानकारी दी जाएगी। इसके लिए उस भाषा के जानकार शिक्षक या अन्य विशेषज्ञ व्यक्ति की मदद ली जाएगी और इंटरनेट पर उपलब्ध आडियो विज़ुअल सामग्री का उपयोग भी नवीन भाषा शिक्षण को रोचक और सुगम बनाने के लिए किया जाएगा। ताकि बच्चों में उस राज्य की भाषा के साथ उनकी सभ्यता और सांस्कृतिक विविधता की समझ विकसित हो सके।

- May 24, 2025
छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार पीएम श्री सेजेस पंडरिया में 15 मई से 24 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया
- by Ruchi Verma