बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनते ही क्षेत्र में और तिव्रगति से होगा विकास:_शिवरतन शर्मा

भाटापारा :_ रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को भाटापारा से आधिकाधिक मतों से विजयी बनाने को लेकर भा ज पा कार्यालय में बैठक हुई ।
बड़ी तादाद में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आगामी दिनों में भाजपा के होने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा बताते हुए कहा कि भाटापारा क्षेत्र में विकास के अधिकांश कार्य बृजमोहन अग्रवाल के माध्यम से ही हुए हैं और अगर वे हमारे जन प्रतिनिधि बनते हैं तो विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रह पाएगी।
विधायक शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी 5 दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण दिन है इन पांच दिनों में सब काम छोड़कर आप सब अपने मतदान केंद्रों पर ही ध्यान दीजिए और पर्ची बाटने से लेकर व्यक्तिगत संपर्क बनाए रखिए और अपने बूथों से अधिकाधिक मत दिलाने का प्रयास कीजिए आपके कार्यों की गुणवत्ता के अनुसार ही आगामी आने वाले दिनों में आपको भी वैसे ही जवाबदारी दी जाएगी।


शर्मा ने बताया कि 3 मई शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव की विशाल सभा गुडेलिया ग्राम में दोपहर 2 बजे होगी तथा 4 मई को शाम 4 बजे गुरु बाल दास साहब की भाटापारा के जयस्तंभ चौक में सभा होगी ।इन कार्यक्रमों को सफल बनाने की जवाबदारी आप सब कार्यकर्ताओं की होगी।
कार्यकर्ताओं को भा ज पा के जिला अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े
जिला महामंत्री राकेश तिवारी मंडल अध्यक्ष मनेदर सिंह एवं पूर्व पार्षद आशीष जायसवाल युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील यदु ने भी संबोधित किया ।


इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ मोहन बांधे महामंत्री योगेश अनंत गोपाल देवांगन नंदू अग्रवाल पुरुषोत्तम यदु , सुखदेव यदु अशोक साहू मनी साहू राजा कामनानी
नीरा देवी साहू चंद्रकला साय तनुजा लहरे आयशा खान रेखा ध्रुव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।