सांसद विजय बघेल का दुर्ग लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित होते ही सेलूद के सभी मोहल्ला में फूटे फटाखे, उपसरपंच चंचल यादव ने नेतृत्व में युवाओं ने लगाए विजय बघेल जिंदाबाद के नारे, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। वर्तमान सांसद विजय बघेल को लोकसभा में भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है जैसे ही भाजपा के द्वारा दुर्ग लोकसभा के लिए वर्तमान सांसद विजय बघेल के नाम की घोषणा पार्टी प्रत्याशी के रूप में की गई वैसे ही पाटन ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सेलूद में काफी खुशी के लहर दौड़ पड़ी।  उप सरपंच चंचल यादव के नेतृत्व में आज भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर सांसद विजय बघेल को बधाई दी गई।  साथ ही ग्राम के प्रत्येक चौक चौराहा में जाकर उन्होंने पटाखे भी फोड़े।  युवाओं के साथ विजय बघेल  जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।  सबसे पहले बजरंग चौक  में पटाखे फोड़ कर सांसद विजय बघेल को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया गया।  इसके बाद बाजार चौक, गांधी चौक, मजार चौक ।भाटापारा सहित अन्य स्थानों पर भी पटाखे फोड़े गए।  उपसरपंच चंचल यादव ने बताया कि सांसद विजय बघेल इस बार भी पिछले बार के रिकार्ड मतों की जीत का आंकड़ा को तोड़ते हुए उससे भी ज्यादा मतों से जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे।