पंडरिया।सावन लगते ही सोमवार को क्षेत्र में बादल जमकर बसरे।पूरा असाढ़ माह सूखा रहने के बाद सावन के पहले दिन अच्छी बरसात होने से किसानों ने राहत की सांस ली है।सोमवार दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक नगर सहित क्षेत्र में तेज बरसात हुई।बरसात होने पर किसानों के चेहरे खिल उठे।वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।पूरे असाढ़ में लोग बरसात का इन्तजार करते रहे,लेकिन बारिश नहीं हुई।जिससे धान की बुआई पिछड़ गए तथा किसान खरीफ फसल को लेकर चिंतित हो गए थे।नदी -नाले भी पिछले महीने भर से सुने थे।बरसात के मौसम के दौरान बड़ी बाढ़ नहीं आई थी।अब बरसात होने के बाद लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
