केशव साहू 9302435161
डोंगर गढ़। – मृतक नरेश कुमार विगत डेढ़ वर्षो से संतोष वैष्णव के फार्म हाऊस में मजदूरी का काम करता था। प्रतिदिन की तरह सुबह 6ः30 – 7ः00 बजे के मध्य फार्म हाऊस में पानी के लिये जैसे ही बोर के स्टार्टर का बटन दबाया दबते ही जोरदार ब्लास्ट हुआ जिससे मृतक बम ब्लास्ट की जगह से 26 फिट की दूरी पर जा गिरा एवं घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर थाना एवं जिला राजनांदगांव सायबर टीम के साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया।

- April 28, 2024