ठंड शुरू होते ही रामतिल के फूल से गुलजार हुआ पंडरिया का वनांचल क्षेत्र

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । ठंड शुरू होते ही पंडरिया के वनांचल क्षेत्र के पहाड़ियों में रामतिल के फूल खिलने से घाटियों की खूबसूरती बढ़ गयी है।पहाड़ियों में हरियाली के बीच इनकी पीली चमक दूर से ही नजर आ रही है।पहले के अपेक्षा इनका क्षेत्र सिमटते नजर आ रहा है।कृषि विभाग के अधिकारी सुरेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि रामतिल के बुआई के समय बारिश होने के कारण किसानों ने रामतिल की बुआई नहीं की।जिसके चलते इसके रकबा में कमी आई है।*सेहत के लिए फायदेमंद है रामतिल*-रामतिल सेहत के लिए फायदेमंद है।रामतिल के तेल में अन्य तेल के अपेक्षा कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है।इस तेल का उपयोग मालिश के लिए तथा खाने के लिए किया जाता है।साबुन आदि बनाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।वैद्यराज गिरिजा कुमार शुक्ला ने बताया कि रामतिल का तेल अन्य तेलों की अपेक्षा स्वास्थ्य के लिए ज्यादा बेहतर होता है।