चुनाव होते ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण में आई तेजी एक ही दिन में 72 राजस्व प्रकरणों में किया अंतिम आदेश तहसीलदार दुर्ग की कार्यवाही

पाटन।पहले विधान सभा, उसके बाद लोक सभा चुनाव। लगातार एक के बाद एक चुनाव होने के कारण चुनावी महासमर में कूदे राजस्व अधिकारियों की व्यस्तता के चलते राजस्व प्रकरणों की सुनवाई प्रभावित रही। पेशी पर पेशी तारीख बढ़ती रही। नामांतरण, बटवारा सीमांकन सहित अन्य विषयों पर सुनवाई की आस लगाए किसानों, भूमिस्वामियो को अब चुनाव खत्म होते ही अच्छी खासी उम्मीदें बढ़ गई है। कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी और एसडीएम दुर्ग मुकेश रावते के लगातार मॉनिटरिंग और उनके द्वारा दिए गए निर्देश के बाद राजस्व प्रकरण के सुनवाई में तेजी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में तहसीलदार दुर्ग प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने 72 किसानों/भूमिस्वामियों के राजस्व प्रकरणों में एक ही दिन में अंतिम आदेश पारित कर राहत प्रदान की।

तहसीलदार ने 17 मई को अपने न्यायालय में बैठकर सुनवाई हो चुके राजस्व प्रकरणों को खंगाला और आदेश पारित किए जाने योग्य 72 राजस्व प्रकरणों में एक के बाद एक करके आदेश पारित कर डाला। आदेश पारित किए गए प्रकरणों में 59 नामांतरण, 01 बटवारा, एवम 12 अन्य विषयों के राजस्व प्रकरण शामिल है।


तहसीलदार दुर्ग ने बताया की चुनाव कार्य में व्यस्तता के चलते सुनवाई में थोड़ा विलंब जरूर हुआ है लेकिन अब तेजी से सुनवाई करके प्रकरणों के निराकरण किया जाएगा। तहसीलदार ने आम जनता की सहूलियत के लिए पहले से ही अपना संपर्क नंबर भी सार्वजनिक प्रदर्शित किए हुए है।