पाटन। पीएम श्री विद्यालय पाटन अखरा में पालकों द्वारा शिक्षक की कमी को लेकर आज मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया था। इसकी खबर लगते ही खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे स्कूल पहुंचे और पालकों से चर्चा किया। इसके बाद तय हुआ कि बुधवार बि ई ओ कार्यालय में पालकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। फिर हाल बच्चे अब स्कूल में प्रवेश कर लिए है।

- July 8, 2025
स्कूल में तालाबंदी की खबर लगते ही पहुंचे बी ई ओ पाटन, पालकों से की चर्चा, पालक प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को होगी बैठक
- by Ruchi Verma