पाटन। दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज बारिश थमते ही पाटन ब्लॉक का रुख किया। सबसे पहले वे सेवा सहकारी समिति सेलूद में धान खरीदी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां पर बारिश के कारण खरीदी का काम प्रभावित है लेकिन धान को बारिश से बचाने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं इसके लिए कलेक्टर ने सराहना की। इसके बाद वे सीधे धान खरीदी केंद्र पाटन पहुंचे यहां पर खरीदी केंद्र में अभी भी खरीदी के लिए पर्याप्त स्थान है एवं खरीदे गए धान का रखरखाव ठीक से किया गया है। जैसे ही वे धान खरीदी केंद्र से निकल रहे थे तो उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा पाटन में पैसा का लेन देन करने आए हितग्राहियों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन लगा कर भीड़ को व्यवस्थित करने एवं को भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन पहुंचे जहां पर उन्होंने निर्माण दिन मर्च्युरी भवन सहित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया है। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिट पहुंचकर कोविड-19 केयर अस्पताल एवं ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग अध्यक्ष जवाहर वर्मा, एसडीएम पाटन विपुल कुमार गुप्ता , नायब तहसीलदार आलोक वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

- January 12, 2022