आशीष दास
कोंडागांव/विश्रामपुरी । जिला कलेक्टर कोंडागाँव के आदेश के पश्चात एक माह के बाद स्कूल 18 फरवरी से स्कूल खुलने के उपरांत विकास खंड बड़ेराजपुर के खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विप्लव डे के निरीक्षण के दौरान समय प्रातः 7.32 को प्राथमिक शाला पेण्ड्रावन, इसके पश्चात कुरूभाट, बाड़ागांव, सलना, झोडियापारा, कौन्दकेरा, माध्यमिक शाला पेण्ड्रावन, बाड़ागाँव, मानिकपुर, और हाई स्कूल पेण्ड्रावन बंद पाए गए। इस दौरान प्राथमिक शाला पाण्डेडीहि में धनेश राम नाग प्रधान अध्यापक अध्यापन कराते हुए पाए गए। शाला में पदस्थ एक शिक्षक महेश साहू जो कि संकुल समन्वयक भी है विगत 18 से 20 दिन से शाला में उपस्थित नही हुए है ऐसे ग्रामीणों के द्वारा बताया गया। प्राथमिक शाला कौन्दकेरा में पदस्थ शिक्षकों में से दिल राम कश्यप उपस्थित पाए गए परंतु विद्यालय खुला नही पाया गया ।

इसी प्रकार माध्यमिक शाला बाड़ागांव में एक शिक्षक देवजी राम नेताम उपस्थित पाए गए पर शाला खुला नही पाया गया।
सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ठाकुर एवं खण्ड स्त्रोत व्यक्ति मनोज कुशवाहा के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला हल्बापारा, मंझिपारा कोरहोबेडा पटेलपारा कोरहोबेडा कोपन कोनाड़ी माध्यमिक शाला हलबापारा बंद पाए गए ।
माध्यमिक शाला कोरहोबेड़ा में एक शिक्षकएवम भृत्य अनुपस्थित पाए गए तथा माध्यमिक एवं हाई स्कूल जिर्रा पारा में 4 शिक्षक एवं भृत्य और माध्यमिक शाला खरगांव में एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। माध्यमिक शाला आमाडीही में प्रधान अध्यापक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। खंड स्त्रोत समन्वयक केएस पोया के निरीक्षण में प्राथमिक शाला चिचाडी और पलना बंद पाया गया माध्यमिक शाला चिचाडी में पदस्थ तीन शिक्षकों में से केवल एक शिक्षक उपस्थित पाए गये । प्राथमिक शाला उइकापारा बाँसकोट में दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित पाए गए कुल 59 शिक्षकों एवं एक संकुल समन्वयक तथा 2 भृत्य पर उचित कार्यवाही की जाने की बात कही गई तथा इसकी सूचना सयुंक्त संचालक बस्तर संभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागाँव को प्रेषित किया गया है। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।