रिपोर्टर, चंद्रभान यादव
जशपुर। बरसात के चार महीने गड्ढे व कीचड़ की वजह से तपकरा-फरसाबहार स्टेट हाइवे पर लोगों का चलना मुश्किल हो रहा था। बरसात थमने के बाद अब सड़क से धूल की गुबार उठनी शुरू हो गई है। जिससे ना सिर्फ इस सड़क पर चलने वाले यात्री परेशान हैं, बल्कि सड़क किनारे बसे गांव के ग्रामीण भी तंग आ चुके हैं। पंडरीपानी, फरसाबहार, कंदईबहार के ग्रामीणों में इस अव्यवस्था को लेकर रोष व्याप्त है। फरसाबहार कन्दईबहार के व्यवसायी इस धूल से अपनी दुकानें नहीं चला पा रहे हैं। स्टेट हाइवे किनारे व्यवसाय कर रहे दुकानदारों का दुकानदारी प्रभावित है।

सड़क से एक वाहन के गुजरने पर धूल की जो गुबार उठती है, उसके बाद करीब दो से तीन मिनट तक हर तरफ धूल ही धूल होता है। दिन भर में सैकड़ों वाहनों के गुजरने की वजह से इस सड़क से दिनभर धूल उड़ रही है। जिससे सड़क किनारे की दुकानों में रखे सामानों में धूल की मोटी पर्त जम जा रही है। ना सिर्फ दुकान के सामान बल्कि मकान में भीतर के कमरों तक धूल घुस रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि घरों में रखे कपड़े धूल की वजह से बगैर पहने रखे-रखे गंदे हो जा रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस हद तक धूल मकानों में भीतर घुस रहा है।
पीएमजीएसवाई की सड़कों पर बढ़ा दबाव
स्टेट हाइवे के खराब होने की वजह से पीएमजीएसवपाई की सभी सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ा है। लवाकेरा तपकरा स्टेट हाइवे सड़क भी खराब है। इसलिए इस सड़क पर चलने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहन चालक इस सड़क को छोड़कर लावाकेरा, रंगीयाडीपा, बांसाझाल, समडमा के रास्ते से गुजर रहे हैं। बाबुसाजबहार, अंकिरा, मुंडाडीह होते हुए कई वाहन चालक फरसाबहार पहुंच रहे हैं। वहीं माटीपहाडछर्रा, जरोण्डाझरिया, डोंगादरह, गंझियाडीह के ग्रामीण डुमरिया अम्बाकछार तामामुण्डा होते हुए ब्लाक मुख्यालय पंहुचने पर मजबूर हैं।
पीएमजीएसवाई की सड़कों पर बढ़ा दबाव
स्टेट हाइवे के खराब होने की वजह से पीएमजीएसवपाई की सभी सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ा है। लवाकेरा तपकरा स्टेट हाइवे सड़क भी खराब है। इसलिए इस सड़क पर चलने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहन चालक इस सड़क को छोड़कर लावाकेरा, रंगीयाडीपा, बांसाझाल, समडमा के रास्ते से गुजर रहे हैं। बाबुसाजबहार, अंकिरा, मुंडाडीह होते हुए कई वाहन चालक फरसाबहार पहुंच रहे हैं। वहीं माटीपहाडछर्रा, जरोण्डाझरिया, डोंगादरह, गंझियाडीह के ग्रामीण डुमरिया अम्बाकछार तामामुण्डा होते हुए ब्लाक मुख्यालय पंहुचने पर मजबूर हैं।
पीएमजीएसवाई की सड़कों पर बढ़ा दबाव
स्टेट हाइवे के खराब होने की वजह से पीएमजीएसवपाई की सभी सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ा है। लवाकेरा तपकरा स्टेट हाइवे सड़क भी खराब है। इसलिए इस सड़क पर चलने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहन चालक इस सड़क को छोड़कर लावाकेरा, रंगीयाडीपा, बांसाझाल, समडमा के रास्ते से गुजर रहे हैं। बाबुसाजबहार, अंकिरा, मुंडाडीह होते हुए कई वाहन चालक फरसाबहार पहुंच रहे हैं। वहीं माटीपहाडछर्रा, जरोण्डाझरिया, डोंगादरह, गंझियाडीह के ग्रामीण डुमरिया अम्बाकछार तामामुण्डा होते हुए ब्लाक मुख्यालय पंहुचने पर मजबूर हैं।