प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत परसदा से सिरसिदा सड़क तक किया जा रहा डामरीकरण

अंडा। गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के ग्राम परसदा से सीरसिदा मोड तक लम्बाई 1.70 कि.मी., जिसका लागत 26.39 लाख रूपए से सड़क निर्माण में डामरीकरण का कार्य किया गया, जिसके चलते लोगों को दिनभर उड़ने वाली धूल व किचड, बडे बडे गढ्ढे से काफी निजात मिल रही है। छत्तीसगढ शासन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना विभाग के द्वारा ग्राम पसरदा से सिरसिदा से मोड तक सड़क निर्माण में डामरीकरण किया गया हैं। ठेकेदार का नाम मे. रत्ना खनिज उद्योग बसना की हैं। लेकिन अब मेन रोड डगनिया से परसदा , सिरसिदा की तरफ डामरीकरण का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। जिसके चलते लोगों को कुछ राहत मिलने लगी है। जिससे लोगों को अब काफी राहत मिली है। जल्द से जल्द चल रहा है , सब इंजीनियर आनंद शर्मा और सुपरवाइजर वासु साहू विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द डामरीकरण का कार्य किया गया है। लोगों को अब कोई परेशानी नहीं होगी।