पाटन। 25 अगस्त को प्रारंभ हो रहे विधानसभा स्तरीय ग्रामीण प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चंगोरी पाटन में होना है , उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल जी सुपुत्र मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्षता आशीष वर्मा मुख्यमंत्री OSD और विशेष अतिथि भूपेंद्र कश्यप अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन एवम् विष्णु चंद्राकर संरक्षक आयोजक समिति के द्वारा शुरुआत होगा। आज सोमवार को मुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 में समिति के आयोजक युवा कांग्रेस नेता सूरज जोशी एवं अध्यक्ष विवेक पटेल के सौजन्य भेंट कर अतिथियों को आमंत्रण किया जिसमे विशेष रूप से युवा कांग्रेस के साथीगण विजय कुमार साहू ,नेमचंद यादव , लोकेंद्र साहू, विक्की चंद्राकर सत्यम साहू उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रायियोगिता आयोजन का पोस्टर अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।

- August 22, 2022