आशीष दास
कोंडागांव/फरसगांव । राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा राष्ट्रीय शिक्षा एवम समाज कल्याण विभाग के द्वारा 20 दिसम्बर को ग्राम पंचायत भवन बड़ेडोंगर विकास खंड फरसगाँव जिला कोंडागांव के दिव्यांग बच्चों एवं दिव्यांग जन के लिए आकलन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में दिव्यांग एवं दिव्यांग जन का प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड के द्वारा तत्काल जांच उपरांत बनवाया गया कलेक्टर के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में दिव्यांग बच्चों का जिला मेडिकल बोर्ड के द्वारा सर्जरी के लिए चिन्हांकित किया गया। कुछ बच्चों को सामग्री एवं उपकरण प्रदाय करने के लिए चिन्हांकित किया गया है। इस आंकलन शिविर में 74 बच्चों एवम 129 दिव्यांग जन का पंजीयन हुआ| शिविर का आयोजन कलक्टर व समाज कल्याण विभाग उपसंचालक ललिता लकड़ा, तथा सहायक कार्यक्रम समन्वयक एसआर मरावी के मार्गदर्शन में हुआ।

इस दौरान बीएमओ डॉ एल जुर्री, डॉ काव्या रेड्डी, डॉ सोनू सेट्टी, डॉ राजेश बघेल , डॉ. विनीत कुमार, डॉ. पूर्णिमा पटेल, डॉ. ओम प्रकाश साहू, डॉ. सुनील कुमार तथा सहायक खंड शिक्षा अधिकारी एसआर देवांगन, बीआरसी कर्ण सिंह बघेल, बीआरपी समावेशी शिक्षा शुभांगी देवांगन, निशांत देवांगन, प्रेमिला दानी, संकुल समन्वयक महेंद्र कश्यप, एवं शिक्षक तथा जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य , और संबंधित शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं दिव्यांग बच्चों के पालक एवं दिव्यांगजन मौजूद रहे।