आशीष दास
कोंडागांव/फरसगांव । छग राज्य में पहली बार ऐसा हुआ है कि राज्य के किसी भी कर्मचारी, अधिकारी संगठनों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहते हुए अपने कर्तव्य पर डटे हो, किन्तु कोण्डागांव जिला में ऐसा 12 दिसंबर टीका त्यौहार में नज़र आया।

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत समस्त सहायक शिक्षक अपनी एक सुत्रीय मांग को लेकर 11 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं और इस बीच कोण्डागांव जिला में पांचों विकासखंड में 12 दिसंबर को कोविड टीकाकरण त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसमें जिले के सहायक शिक्षक साथी “मानव सेवा” की भावना रखते हुए काली पट्टी बांधकर टीकाकरण तिहार कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया।
फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के क्रम में 13 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव किया जायेगा एवं 14 दिसम्बर से बुढ़ा तालाब रायपुर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। आज धरना स्थल पर जिन शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी वह सभी पहुंचकर आंदोलन को क्रमबद्ध गति देते रहे। इसमें मुख्य रूप से फरसगांव ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार पटेल, सचिव प्रहलाद पांडे, रोहित रामटेके, वसीम मेमन, जन्मजय पोटेडी, भास्कर वर्मा, मोनिका, सरिता वर्मा, तनुजा दीवान, रेखा, वीना वायका, विशाखा राय, सहित अन्य उपस्थित रहे।